लुधियानाः जिले के चीमा चौक के पास इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी के अंदर भीषण आग लग गई। बताया गया कि नवीन प्रिंटर नामक गत्ता बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी है। आग सुबह साढ़े 7 के करीब आग लगी थी। जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं मालिक विकास कुमार के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।
विकास कुमार ने बताया कि फैक्टरी खोलने का समय 9 बजे का होता है, लेकिन साढ़े 7 के करीब फैक्टरी के अंदर रहने वाले एक वर्कर का फोन आया कि फैक्टरी के अंदर आग लग गई है। करीब 10 मिनट बाद वह फैक्टरी में पहुंच गए थे। आग बढ़ने पर उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहीं। मालिक के अनुसार गत्ता बनाने वाली मशीनें लगी थीं, करोड़ों रुपये की लागत वाली मशीनें में आग लगने से नुकसान हुआ है। इसी के साथ ही फैक्टरी के अंदर रखा कच्चा माल भी जल गया। मालिक के अनुसार उनका करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।