मोहालीः जीरकपुर-पंचकूला रोड पर बने ‘औरा गार्डन’ पैलेस में आग लग गई। रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे लगी आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में हॉल और डेकोरेशन पूरा जल उठा। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के चलते चिंगारी गिरने से आग लगी है।
साथ लगते ‘सेखों पैलेस’ में भी आग पहुंची, जिससे वहां भी नुकसान हुआ। दोनों पैलेसों में करीब 1100 लोगों की गैदरिंग थी। जैसे ही लपटें उठीं तो शादी में अफरा-तफरी मच गई। पार्किंग में खड़ी 250 से ज्यादा गाड़ियों के ड्राइवर तुरंत कारों को बाहर निकालने में जुट गए, नहीं तो कई गाड़ियां भी जल सकती थीं। आग लगने से दो सिलेंडर फट गए। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को कॉल की गई, लेकिन पहली गाड़ी करीब 45 मिनट बाद पहुंची। तब तक पैलेस का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
आग लगने के बाद औरा गार्डन और सेखों पैलेस के बाहर अफरा-तफरी मच गई। लोगों के बाहर निकलते ही सर्विस लेन पर करीब पौने घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। शादी में आए मेहमानों की करीब 250 गाड़ियां एकसाथ निकलने लगीं तो ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया। शादी में शामिल लोगों ने कहा कि औरा गार्डन और सेखों पैलेस में आग से निपटने के कोई इंतजाम नहीं थे। न कहीं फायर अलार्म थे, न ही आपातकालीन दरवाजे। जैसे ही आग लगी, लोग एक ही गेट से बाहर भागने लगे। इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ लोगों ने बताया कि पैलेस के अंदर प्लास्टिक और थर्माकोल का सजावटी सामान था, जो चिंगारी लगते ही धू-धूकर जल उठा।