बठिंडा: जिले के गांव सरदारगड़ से एक बुरी खबर सामने आई है। जहा कई एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस मामले मे भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता ने बताया कि पिछले वर्ष भी गांव सरदारगढ़ में ओलावृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गई थी, लेकिन अब बिजली विभाग की लापरवाही से फसल में आग लग गई। इस आगजनी में करीब 100 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की फसल राख हो गई।
आग की सूचना दमकल विभाग को मिली थी, लेकिन ग्रामीणों ने दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था, अन्यथा आसपास गेहूं की फसल भी आग की चपेट में आ सकती थी।
जसविंदर सिंह ने बताया कि जहां गेहूं की फसल में आग लगी, वहां से थोड़ी दूरी पर एक भट्ठा है और उसके ऊपर से हाई वोल्टेज तारें गुजरती हैं। तेज हवा के कारण बिजली की तारे आपस में टकरा गई, जिससे स्पार्किंग होने पर गेहूं में आग लग गई। किसानो ने पंजाब सरकार से मांग कि है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।