मोगाः शहर के कस्बा धर्मकोट में कोट ईसे खां रोड पर मौजूद बॉर्न किंग पैलेस में आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां बना डेकोरेशन का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बॉर्न किंग पैलेस के बाहर गेट के पास बने डेकोरेशन में तारों के शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सारी डेकोरेशन को अपनी चपेट में ले लिया जिससे डेकोरेशन को काफी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायरब्रिगेड ऑफिसर अमरजीत सिंह ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि आज पैलेस में कोई प्रोग्राम नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। समय रहते आग पर काबू पाकर इसे और फैलने से भी रोका गया।
