लुधियाना: शहर के कुमार मंडी चौक के पास स्थित एक रेडीमेड बैगों की दुकान में सुबह लगभग 9 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान से उठता धुआं पूरे इलाके में फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक ने बताया कि लगातार कई बार फोन करने के बावजूद दमकल विभाग समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाया। लगभग 40-45 मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकान मालिक का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा तार बदलने का काम चल रहा था, और संभवतः इसी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल दुकान में हुए नुकसान का पूरी तरह आकलन नहीं किया जा सका है। घटना के बाद आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।