बठिंडाः जिले में शरारती तत्वों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आरोपी बिना डरे दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बठिंडा के रामा मंडी से सामने आया है जहां, दो नकाबपोश बदमाशों ने एक युवती पर हमला कर दिया और तेजधार हथियार से युवती को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते तलवंडी साबो के डीएसपी राजेश स्नेही बत्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रामा थाना क्षेत्र की एक छात्रा जो अपने कालेज गुरु काशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान दो अज्ञात युवक जिन्होंने मुंह बांधा हुआ था, आए और तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिससे युवती घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत युवती के घर वालों को सूचित किया और पीड़िता को अस्पताल भर्ती करवाया। डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।