मोहालीः ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। जिसमें लुटेरा सोने की 7 चेन लूटकर फारर हो गया है। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। वारदात नयागांव के विकास नगर की कुमाऊं कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसार लूट दोपहर बाद 1:56 बजे के करीब हुई।
दुकानदार अश्वनी भोला ने बताया कि वह दुकान पर अकेला था। दोपहर बाद मुंह पर कपड़ा बांधकर एक व्यक्ति दुकान में आया और अंगूठी का साइज बड़ा करवाने की बात करने लगा। जब उसे पता चला वह दुकान में अकेला है तो उसने हथाैड़े से हमला कर दिया। किसी तरह उसने पीछे हट अपनी जान बचाई। जिसके बाद शीशे के काउंटर पर हमला किया और वहां रखी सोने की करीब 7 चेनें उठाकर भाग गया। जिनका वजन करीब 15 तोले था। दुकानदार के मुताबिक लुटेरा चार-पांच दिन से दुकान के आसपास रेकी कर रहा था। लूटी गईं चेनों की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। लूट से नयागांव इलाके की मार्केट में दहशत का माहौल है।