अमृतसरः जिले में पुलिस थाना लोपोके के अंतर्गत आने वाले गांव ठठ्ठा में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के गेट पर गोलियां चलाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक गुरिंदर सिंह पुत्र सम्मा सिंह निवासी गांव ठठ्ठा ने बताया कि उनकी चोगांवा में कपड़ों की दुकान है। देर रात लगभग 12:30 बजे जब वह अपने परिवार सहित घर में सो रहे थे तो बाहर गोलियों की आवाज़ सुनाई दी।
गोलियों की आवाज़ रुकने के बाद जब वह बाहर गए, तो पता चला कि घर के बाहर के गेट पर 6 गोलियों के निशान थे। इसके बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आते हुए फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव ठठ्ठा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गांववासी गुरजीत सिंह, स्वराज सिंह और अन्य ने इस वारदात पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में पुलिस थाना लोपोके के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरिंदर सिंह के घर पर लगभग 6 गोलियां चलाने की घटना के चलते अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।