संगरूरः जिले के गांव डंडोली खुरद में विवाहित महिला ने ससुराल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसे ससुराल वालों द्वारा जबरदस्ती घर से निकाला जा रहा है। जिसके बाद महिला निंहग सिंह के जत्थेबंदियों को साथ लेकर ससुर गांव आई और सिंहों की मौजूदगी में घर में दाखिल हुई। इस घटना को लेकर गांवासी भी इकट्ठा हो गए। महिला ने अपनी ननंद और नंददोईए तथा घर पर कब्जा करने और जमीन हड़पने का आरोप लगाया।
इस घटना को लेकर जब नंनद और नंददोईए का कहना है कि लड़के की मौत के बाद उनकी जमीन और घर का मामला कोर्ट में चल रहा है। आज उसकी सालेहार निहंग सिंहों को लेकर घर का कब्ज़ा लेने के लिए आई हैं, जो उनके साथ धोखा कर रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही दिड़बा थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची। जहां घटना स्थल पर दोनों पक्षों से बात करने बाद उन्हें थाने बुलाया गया। वहीं इस घटना संबंधी डीएसपी रूपिंदर कौर बाजवा से फोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है, जहां दोनों पक्षों से बात करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।