तरनतारनः जिले में आज सुबह यात्रियों से भरी पट्टी डिपो की बस की टिप्पर से टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना में बस चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे में हुए घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए बस चालक रणधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी बस ले कर जा रहा था। इस दौरान जब वह गांव शहाबपुर पहुंचा तो उसने सड़क के बीच एक पेड़ गिरा होने के कारण उसने अचानक ब्रेक लगाई। इस दौरान मगर ब्रेक के काम नहीं किए जाने से सामने से आ रहे टिप्पर से बस की टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं घटना को लेकर अस्पताल के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. सरबजीत सिंह ने बताया कि उनके पास घटना में घायल कुछ लोग उपचार के लिए आए थे। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दें दी गई है हालांकि कुछ यात्रियों का इलाज अभी जारी है। वहीं पुलिस का कहना हैकि मामले की जांच की जा रही है। यात्रियों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएंगी।