मोहालीः जिले में कुछ दिन पहले पंजाबी एक्टर कुलजिंदर सिद्धू के ज्वेलरी शोरूम में चोरी की घटना सामने आई थी। वहीं इस मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मैनेजर की पहचान दीपक कुमार निवासी सन्नी एंकलेव खरड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने माना कि चोरी उसने की है। चोरी का सारा सामान उसने अपने घर पर ही रखा हुआ था।
पुलिस ने लगभग पूरा सामान जिसमें कानों के 40 जोड़ी टॉपस, सोने की 61 मुंदरियां, 2 चांदी की मुंदरियां, लॉकेट, 4 पैनडेंट, 2 नेक्लेस और 2 चूडियां बरामद कर ली हैं। एसपी दिलप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी से गहने और अन्य सामान की बरामदगी कर ली है। आरोपी पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोषी पिछले 4 साल से शोरूम में काम कर रहा था और उसकी तरफ से 1.28 करोड़ के गहने, 60 हजार रुपए नगद और डीवीआर चोरी किया गया था।
मोहाली के सेक्टर 66 L में SCO 53,54 में स्थित जोशइन शौक प्राइवेट लिमटिड के मालिक विक्रम सिंह सिद्धू ने बताया कि वह शोरूम का सारा सामान लॉकर में रखकर 1 नवंबर को बंद कर घर चले गए थे। 2 नवंबर रविवार को शोरूम बंद था और जब वह 3 नवंबर 2025 सोमवार को शोरूम पर आए तो उन्हें इस चोरी संबंधी पता चला था। आरोपी ने वारदात को अंजाम रविवार की रात को ही दिया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोषी 4 वर्ष से शोरूम में काम करते होने के कारण मालिकों का भरोसेमंद बन गया था। जिस स्ट्रांग रूम में यह सोने के जेवरात पड़े हुए थे। उस पर थ्री लेयर की इलेक्ट्रिक सिक्योरिटी सिस्टम लगा हुआ है। मैनेजर को इन लॉकर की Pass Key पता थीं और इससे ही उसने वारदात को अंजाम दिया है। उसे यह भी पता था कि डीवीआर कहां रखा हुआ है और वह जाते समय डीवीआर भी साथ ले गया था। मगर रोड पर लगे अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज से वह पुलिस की नजर में आ गया था।