लुधियानाः जिले में उपकार नगर स्थित पाहवा धर्मशाला मंदिर के बाहर एक व्यक्ति की मंदिर प्रबंधकों के साथ हाथापाई पाई हो गई। मारपीट मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। मंदिर प्रबंधकों और इलाके के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कैलाश पुलिस चौकी में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी देते हुए इलाका निवासी सचिन गुप्ता ने कहा कि वह मंदिर के सामने रहते है। मंदिर से पंडित का फोन आया, वह खुद कही बाहर गए हुए थे, उनकी पत्नी अकेली मंदिर में थी। उन्होंने बताया कि इलाके का एक व्यक्ति मंदिर के बाहर हंगामा कर रहा है।
मौके पर जाकर देखा, तो मंदिर के पास में ही रहने वाला एक व्यक्ति जो सुनार का काम करता है, वह मंदिर के बाहर झूठे बर्तन धो रहा था। लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति मंदिर के बाहर कपड़े धोता है। कई बार मंदिर के बाहर ही यह व्यक्ति खुले में पेशाब करता है। जब भी कोई उसका विरोध करता है, तो वह लड़ाई करने लगता है। अब ताजा मामला यह सामने आया है कि एक श्रद्धालु भोले नाथ जी पर चढ़ाने के लिए जिस जगह से जल लेता है, उसी जगह पर यह व्यक्ति झूठे बर्तन धो रहा था।
अब पता नहीं बर्तनों में शाकाहारी सामान बनाया है या मासाहारी। उस श्रद्धालु ने आरोपी व्यक्ति से सिर्फ इतना कहा था कि वह इस जगह से पानी ना ले, क्योंकि इसी जगह से वह भोले नाथ जी को जल लेकर चढ़ाते है। इसी बात से गुस्सा होकर यह व्यक्ति गालियां निकालने लगा और मारपीट करने लगा। चप्पल पहन कर यह व्यक्ति मंदिर के अंदर दाखिल होने लगा। जैसे ही श्रद्धालु जल चढ़ा कर बाहर आया, तो आरोपी व्यक्ति ने हथोड़ी से हमला करने की कोशिश की। आरोपी के दो बेटे भी मौके पर आए उन्होंने भी जूते पहने और मंदिर के अंदर दाखिल हो गए।
पंडिताइन को भी आरोपियों ने गालियां निकाली। आज समस्त मोहल्ला निवासी प्रशासन से मांग करते है, उनकी धार्मिक भावनाओं को आरोपियों ने आहत किया है जिनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। उधर, इस मामले में चौकी इंचार्ज ने कहा कि राकेश कपूर ने शिकायत की है। उनका आरोप है कि जब वह मंदिर में माथा टेकने गए थे, एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया है। वह व्यक्ति मंदिर में झूठे बर्तन धोता है। पता चला है कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है वह ईसाई धर्म को अपना चुका है, इसलिए इनकी कन्ट्रोवर्सी भी है। बाकी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
