अमृतसरः बटाला रोड गली नंबर-5 विजे नगर की गली में कार से बुजुर्ग को कुचलने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर मृतक संजीव कुमार के परिवार ने जानकारी देते बताया कि देर रात करीब 2 बजे हमारे पड़ोसियों ने हमें जगाया और बताया कि संजीव कुमार गली में पड़े हुए हैं और वह बुरी तरह घायल हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। जब हमने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो व्यक्ति द्वारा हमारे पिता के ऊपर कार चढ़ाकर उन्हें बुरी तरह घसीटा ले गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।
मौके पर पहुंचे थाना सदर के पुलिस अधिकारी हरसंदीप ने जानकारी देते बताया कि पुलिस चौकी विजे नगर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसका नाम संजीव कुमार है, वह गली में गिरा हुआ था और उसके ऊपर एक व्यक्ति द्वारा कार चढ़ा दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जब हमने आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचे तो स्पष्ट दिखा कि एक कार चालक द्वारा उस पर कार चढ़ा दी गई और उसे मौत के घाट उतारा गया। हमने कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और फिलहाल वह व्यक्ति भी उसी इलाके का रहने वाला है और वह फरार है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा। हमारे द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवा के मृतक के परिवार को सौंप दिया गया है और इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।