अमृतसरः शहर के टंडन नगर इलाके में देर रात दो अज्ञात युवकों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक रात के समय अपने घर की ओर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर युवक को डराया और उससे पर्स, सोने की चेन और यहां तक कि कंघी तक लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।