अमृतसर। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, इटली से छुट्टी पर आये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह मामला राजा सांसी इलाके के गांव धारिवाल का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इटली में रहने वाले 42 वर्षीय मलकीत सिंह, जो छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह अपने खेतों में गेंहू की बिजाई कर रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि घटना के समय जब मलकीत अपने पिता सुरजीत सिंह और दोस्त सुखबीर के साथ खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान गांव का ही विक्रम अपने एक साथी के साथ मौके पर आया और मलकीत पर बेरहमी से गोलियां चला दीं।
मृतक की बहन पलविंदर कौर ने मीडिया को बताया कि उसका भाई मलकीत इटली में मेहनत करता था और घर आकर पिता के साथ खेतीबाड़ी का काम कर रहा था। गोली लगने के बाद मलकीत ने अपनी मां को फोन कर कहा कि “विक्रम ने गोलियां मार दीं, मुझे बचा लो।” यह शब्द सुनकर परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कुछ मिनटों में ही वह जख्मों के कारण गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
परिवार का आरोप है कि विक्रम गैंग्स्टर किस्म का व्यक्ति है जो पहले भी बम धमाके के मामले में नामज़द रह चुका है। वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था और गांव में खौफ फैला रहा था। पलविंदर कौर का कहना है कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी और यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश है। उसने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि विक्रम और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि मृतक के पिता सुरजीत सिंह के बयान पर विक्रम सिंह निवासी धारियल टोकां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मौके से 10 से अधिक खाली खोल बरामद किए गए हैं और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।