मोहालीः मुल्लापुर में CIA की रेड के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 साल के राकेश कुमार के रूप में हुई है। परिवार ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस वर्दी में आए पुलिस कर्मियों ने राकेश कुमार को पिस्तौल दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया, जिस कारण राकेश की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने CIA के उन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और मौके पर DSP धर्मवीर व SSP मनप्रीत सिंह को बुलाया गया। लोगों को समझा कर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और CIA के पुलिस कर्मचारियों को मुल्लापुर थाने लेकर जाना पड़ा। शाम तक कार्रवाई न होने से गुस्साए लोगों ने थाने में एकत्रित होकर विरोध जताया।
लोगों ने बताया कि सोमवार को बाजार बंद होने के कारण गांव के बुजुर्ग एक जगह बैठकर ताश खेलकर अपना समय बिताते हैं। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वहां जुआ खेलने की सूचना मिली थी, इसलिए रेड की गई। गांव वालों का कहना है कि वहां कोई जुआ नहीं खेला जा रहा था; कई सालों से बुजुर्ग ताश खेलकर समय बिताते हैं। मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है।