बठिंडाः जिले की बंसत विहार रोड़ पर त्रिवेणी के समीप एक कार में व्यक्ति बेसुध हालत में पाया गया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर समाजसेवी संस्था एंबुलेंस लेकर पहुंची। जहां टीम ने कार से व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अंदर से लॉक थी और स्टार्ट थी। इस दौरान गाड़ी में एसी भी चल रहा था। आस-पास खड़े लोगों की मदद से एनजीओं की टीम ने कार का शीशा तोड़ कर व्यक्ति को बाहर निकाला।
जिसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए इंद्राणी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मरीज को अन्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इस दौरान इलाज के दौरान आज सुबह व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सोनू पुत्र लाल चंद निवासी खेता सिंह बस्ती के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना एनजीओं द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करकें शव वारिसों के हवाले कर दिया।