लुधियाना: इंद्रापूरी इलाके की गली मे व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दवा लेकर अस्पताल से वापस लौट रहा था। उसे किसी राहगीर का फोन आया कि गली नंबर 2 ताजपुर रोड में धीरज बेसुध पड़ा है। थोड़ी देर बाद पता चला कि धीरज की मौत हो गई है। मृतक की मां ने दोस्त पर नशा करवाने के गंभीर आरोप लगाए है।
मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर 7 के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक धीरज के दोस्त रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिवार के मुताबिक धीरज कुमार नशे करने का आदी था। रिंकू भी नशे करने का आदी है। नशा छुड़वाने के लिए मृतक का इलाज चल रहा था। धीरज दवाई लेने के लिए जच्चा-बच्चा अस्पताल गया था।