कपूरथलाः जिले के वड़ाला पुल के नीचे रेलवे लाइनों पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के एएसआई सुखजिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल जस्कीरत सिंह ने बताया कि उन्हें साइंस सिटी चौकी से एएसआई पाल सिंह का फोन आया कि वड़ाला पुल के नीचे रेलवे लाइनों पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है।
मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर आस-पास पूछताछ करने पर मृतक की पहचान मलकीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी ढपई के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता पहले ही मर चुके थे और वह अकेला रहता था। रेलवे पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।