बठिंडाः गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के एसपीसीएल प्लांट फलोखारी गेट के बाहर प्राइवेट पार्किंग में खड़े एक गैस टैंकर के कैबिन में अचानक भीषण आग लग गई। घटना देर रात 11.30 बजे करीब हुआ है। हादसे के दौरान कैबिन में सो रहा चालक जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के एसएचओ इंस्पेक्टर हरबंस सिंह और एएसआई गुरतेज सिंह पुलिस टीमों के साथ पहुंचे।
वहीं रिफाइनरी की दमकल विभाग की टीम द्वारा फोम टेंडर के साथ आग पर काबू पाया गया, लेकिन चालक उस समय तक आग में जल चुका था। मृतक चालक की पहचान प्रभजीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियरों ने उक्त पार्किंग में पहुंचकर लाश के पिंजरे को टैंकर से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा सोसाइटी की एंबुलेंस के जरिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए तलवंडी साबो के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।