अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बिहार का रहने वाला है और यहां किराये के मकान में रह रहा है। आरोपी की पहचान शलिंदर शाह पुत्र भोला शाह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल जसपाल सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान रोडवेज़ वर्कशॉप के पास, भगवान परशुराम चौक के क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान शलिंदर शाह को रोककर तालाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी और बारीकी से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही इस मामले के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के बारे में भी पता लगाया जाएगा।