फिरोजपुरः पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम को बल मिल रहा है। इसी मुहिम के तहत फिरोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस संबंध में कार्रवाई करते फिरोजपुर पुलिस ने रछपाल सिंह उर्फ गोरा पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी बस्ती मच्छियां वाली को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की है।
एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ जीरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जब टीम चुरस्था टिंडवा-चोहला में बने बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां एक युवक किट बैग पहने खड़ा दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे शक के आधार पर गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई।
इस संबंध में सदर जीरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि मां-बेटे को हाल ही में 2 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। यह उसी महिला का छोटा भाई है जिसके पास से साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनके साथ कौन-कौन से लोग जुड़े है। उनका भी खुलाया किया जाएगा। फिलाहल आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जो भी नशे का कारोबार कर रहा है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इलाक वासियों से अपील करते कहा कि अगर उनके इलाके में कोई नशा बेचता है तो वह उन्हें जानकारी दे, शिकायत देने वाले आरोपी का नाम गुप्त रखा जाएगा।