मोहालीः फेज -3ए में एक शख्स ने ट्यूशन से घर आ रहे पांच साल के मासूम बच्चे को युवक ने कथित तौर पर 8 से 10 बार थप्पड़ मारे थे। इस मामले को लेकर मटौर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बताया जा रहा है था कि थप्पड़ मारने के बाद युवक ने बच्चे को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद फिर उसकी छाती पर पैर से हमला किया। बच्चा पढ़ाई करके घर वापस जा रहा था और उसके साथ एक और बच्चा भी था।
वह कुत्ते की नकल कर रहा था और जिस युवक ने बच्चे को पीटा उसे लगा कि यह मेरी तरफ देखकर मेरी नकल कर रहा है और उसने गुस्से में आकर उसे बुरी तरह पीटा। बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 29 सितंबर को हेल्दी नेबरहुड संगठन को मिली थी इसके बाद एमसी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी काबू कर लिया है।