लुधियानाः वेस्ट हलके में होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां पार्टियां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु की पत्नी व पूर्व पार्षद ममता आशु एक्शन मोड में आ गई है। जिसके चलते आज ममता आशु ने वार्ड नंबर 61 कृष्ण नगर में कुछ अधिकारियों को काबू किया है। इस मामले को लेकर घटना स्थल पर काफी हंगामा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। दरअसल, घुमार मंडी रोड पर ममता आशु पहुंची, जहां उन्होंने दावा किया है कि नकली बीएलओ इलाके में घूम रहे है और उन अधिकारियों को उन्होंने काबू किुया है।
आशु ने कहा कि परमिदर कौर का हलका है। जहां पर पकड़े गए अधिकारियों द्वारा हलके में वोटरों से पूछताछ की जा रही थी और उनसे दस्तावेज मांगे गए। इस दौरान लोगों ने विरोध करते हुए पूछा कि वह कौन है। जिसके बाद परिवार के लोगों से उनके बच्चों के बारे में पूछताछ करने लगे। आशु ने कहा कि इस मामले को लेकर मौके पर अन्य लोग इकट्ठा हो गए और उन्हें घटना की सूचना लोगों द्वारा दी गई। जिसके बाद जब मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति तरनतारन के भिखीविंड के रहने वाले है। वहां पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन है। आशु ने कहाकि जब पूछा गया कि वह उनके हलके में क्या कर रहे है तो उन्होंने कहाकि वह पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे है।
इस दौरान उनके साथ हलके का कोई लोग मौजूद नहीं था। जिसको लेकर इलाका निवासियों ने विरोध किया। अधिकारियों के पास एक वोटर लिस्ट मिली। मौके पर आशु ने घटना की सूचना एडीसी को दी। आशु ने कहा कि ना तो यह अधिकारी बीएलओ है और ना ही बीएलए है। ऐसे में उक्त अधिकारियों के पास वोटर लिस्ट कहां से आई है, इसको लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें पता चला था कि किसी पार्टी के वर्कर को रोका गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दोनों पार्टियों के वर्करों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही असल तथ्य सामने आएंगे।