पटियालाः कांग्रेस पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी व राजनीतिक सलाहकार रहे मलविंदर सिंह माली को मोहाली पुलिस ने उनके भाई रणजीत सिंह ग्रेवाल के घर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने मलविंदर माली को मोहाली कोर्ट में पेश किया। मोहाली कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद मलविंदर माली को ज्यूडशिली कस्टडी में पटियाला जेल भेज दिया है। ऐसे में मलविंदर माली 1 अक्टूबर तक पटियाला जेल में रहेंगे।
बता दें कि इस मामले को लेकर सीआईए स्टाफ टीम का कहना है कि उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसके चलते मलविंदर माली को पटियाला से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार वह कुछ देर पहले ही अपने भाई के घर पहुंचे थे जहां उसके बड़े भाई जतिंदर सिंह भी आए हुए थे। पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि आईटी एक्ट के तहत उनके द्वारा डाली गई एक पोस्ट के कारण उन्हें पकड़ा गया है। जिसके चलते सीआईए मोहाली की टीम ने उनके भाई के घर से माली को गिरफ्तार किया था। मोहाली सिटी थाने में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा हैकि मलविंदर के खिलाफ धारा 196 और 299 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जब उनके घर सैक्टर 91 के रीजेंसी हाईट्स पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। फोन करने पर माली ने बताया कि वह अपने भाई के घर पटियाला आए है। वहीं इस घटना को लेकर पटियाला से सांसद डाॅ. धर्मवीर गांधी और कांग्रेस के नेता परगट सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस गिरफ्तारी को स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का घोर उल्लंघन बताया है और मांग की है कि माली को तुरंत रिहा किया जाए।