अमृतसरः बस स्टैंड में 18 नवबंर को गोलियां चलने की घटना सामने आई है, जहां बस स्टैंड इचार्ज का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस को ट्रेस करते हुए तीनों शूटरों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई, जहां पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी का एनकाउंटर किया है। टांग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है।
पुलिस कमिशनर ने बताया कि 2 दिसंबर को दलेर सिंह को पिस्टल की बरामदगी के लिए वेरका बाइपास के पास लाया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद एसएचओ अमनदीप कौर ने सेल्फ डिफेंस में फायर किया, जिससे आरोपी दलेर की टांग में गोली लगी। जख्मी हालत में उसे सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि बरामदगी में एक .30 बोर पिस्टल, मोटरसाइकिल और घटना के दौरान उपयोग किए गए कपड़े शामिल हैं। सारी कार्रवाई डीसीपी रविंदरपाल सिंह के नेतृत्व में अंजाम तक पहुंचाई गई।
दरअसल, बस स्टैंड पर 3 हमलावारों द्वारा मक्खन सिंह का गोलियां मारकर कत्ल किया गया था।घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद मुकदमा संख्या 195 दिनांक 18-11-2025 धारा 103, 3(5) व 25, 27/54/59 आर्म्स एक्ट थाना ए-डिवीजन के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हर पहलू से गहन जांच शुरू की।
इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले जोन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो घटना के समय बस स्टैंड के बाहर मोटरसाइकिल पर खड़ा था। उसकी पूछताछ के बाद गोली चलाने वाले शूटर करनबीर सिंह उर्फ करन, दलेर सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया, जबकि बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिका को हमलावरों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। धर्मवीर सिंह उर्फ जोबन ने सामने आए मामले को सोशल मीडिया पर बढ़ावा देने की कोशिश की, जिसके चलते उस पर भी कार्रवाई हुई।