तरनतारनः जिले में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के 2 कांग्रेस नेता आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में रणजीत सिंह ढिल्लों (राणा गंडीविंड) हैं, जो ब्लॉक समिति के चेयरमैन और पीपीसीसी समन्वयक हैं। वहीं दूसरे एडवोकेट जगमीत सिंह ढिल्लों गंडीविंड से हैं, जो पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडीविंड के अध्यक्ष हैं।
