मोहालीः आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। मजीठिया का साथी हरप्रीत गुलाटी उसकी कई कंपनियों में बिजनेस पार्टनर भी था। उसे लेकर आज मोहाली कोर्ट में विजीलेंस द्वारा 2007 से लेकर 2017 तक का लेखा-जोखा जुटाकर उसकी 11,000 पन्नों की स्प्लीमेन्ट्री चार्जशीट फाइल कर दी है।
25 जून 2025 को विजीलेंस द्वारा विक्रम सिंह मजीठिया को आमदनी से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तभी से ही मजीठिया नाभा जेल में बंद है। हालांकि उसकी जमानत अर्ज़ी मोहाली अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। अब सुप्रीम कोर्ट में उसकी सुनवाई चल रही है।
इसी बीच विजीलेंस ने मोहाली कोर्ट में उसके साथी की चार्जशीट फाइल कर दी हैं। जिससे विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हरप्रीत गुलाटी को कुछ महीने पहले ही मोहाली से गिरफ्तार किया गया था।
