अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस ने आय से अधिक सपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में विजिलेंस द्वारा मजीठिया के करीबियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं आज मजीठा हलके में मजीठिया को लाने की खबरें सामने आ रही है। इसी के चलते मजीठा में मजीठिया के दफ्तर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
वहीं मजीठिया के दफ्तर के बाहर पुलिस फोर्स की सूचना मिलने पर मजीठिया की पत्नी गनीव कौर भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस द्वारा गनीव कौर को रोक दिया गया। इस दौरान मजीठिया के दफ्तर को ताले लगा दिए गए है और बैरिकेडिंग करके किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा।
इस दौरान पुलिस के साथ गनीव कौर की पुलिस के साथ बहसबाजी भी होती दिखाई दी। जहां गनीव कौर दफ्तर में जाने की जिद्द पर अड़ गई। वहीं पुलिस का कहना हैकि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। गनीव कौर ने कहा कि वह अपने दफ्तर में बैठना चाहती है, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। गनीव कौर ने कहा कि वह कानून तोड़ने के लिए यहां पर नहीं है।
वह पुलिस की इनवेस्टिगेश में कोई दखल अंदाजी नहीं कर रही। पुलिस ने दफ्तर में जांच कर ली है। उन्होंने कहा कि वह हलके की विधायक है और इस समय उनके पास कोई हथियार भी मौजूद नहीं है। गनीव ने कहा कि वह अपने वकील के साथ दफ्तर में जाना चाहती है, लेकिन उन्हें दफ्तर में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि हलके के विधायक को उनके दफ्तर में जाने से क्यों रोका जा रहा है।
विधायक ने कहा कि दफ्तर की पहले ही तालाशी ली जा चुकी है। वहीं चंडीगढ़ में भी घर की तालाशी ली जा चुकी है। लेकिन आज पहले दफ्तर से कुछ दूरी पर बैरिकेंडिंग लगाकर उनके वाहन रोके गए। जिसके बाद वह पैदल दफ्तर तक आई, लेकिन अब पुलिस उन्हें अपने दफ्तर में जाने से रोक रही है।