मोहालीः पंजाब विजिलेंस पुलिस द्वारा आमदनी से ज्यादा जायदाद के मामले में गिरफ्तार किए गए अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया पिछले कई दिनों से नाभा की नई जिला जेल में बंद है। वहीं आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद, उन्हें आज सुबह लगभग 10:06 बजे भारी पुलिस फोर्स की निगरानी में मोहाली कोर्ट के लिए ले जाया गया। विक्रम मजिठीया की पेशी को लेकर नाभा जेल के बाहर जिला पुलिस के मुखिया वरुण शर्मा की अगुवाई में सुबह से ही पुलिस द्वारा कड़ा इंतज़ाम किए गए थे और टिप्परों की मदद से नाभा भवानीगढ़ सड़क पर चलने वाली आवाजाही भी बंद कर दी गई है।
बिक्रम मजीठिया को कोर्ट लाने से पहले सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं। पंजाब पुलिस ने कुछ अकाली नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया है। गौरतलब है कि मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें आरोपों की गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया था। मजीठिया पर सरकारी पद पर रहते हुए अघोषित संपत्ति अर्जित करने और उसे छिपाने का आरोप है। आज की सुनवाई में कोर्ट यह तय करेगा कि मजीठिया की न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाया जाए या उन्हें जमानत दी जाए। सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकता है, ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके।
बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब की राजनीति में हलचल मची हुई है। अकाली दल इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी सरकार का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई किसी भी दबाव के बिना की जा रही है। बता दें कि बिक्रम मजीठिया इससे पहले ड्रग्स केस में भी लंबे समय तक जांच के दायरे में रह चुके हैं। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी गिरफ्तारी ने फिर से उन्हें राजनीतिक और कानूनी घेरे में ला खड़ा किया है।