मोहालीः पंजाब में खनन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, शिकायत मिलने पर स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में अवैध खनन मामले की सुनवाई पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबे समय से चल रही थी।
वहीं खनन विभाग ने फरवरी में सुनवाई के दौरान कहा था कि विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने विभाग की वेबसाइट से मिलती-जुलती एक फर्जी वेबसाइट बना ली है। वहां से अवैध खनन परमिट जारी किए जा रहे हैं। सुनवाई के बाद इस संबंध में स्टेट साइबर सेल में मामला दर्ज कराया गया। जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया और अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया।