होशियारपुरः गढ़शंकर से कोटफतूही जाने वाली बीसत दुआब नहर और रावलपिंडी मोड़ पर भीषण हादसा हो गया। जहां महिंद्रा पिकअप के नहर में पलट गई। इस हादसे में 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। बीते कुछ दिनों से गढ़शंकर से कोटफतूही जाने वाली बीसत द्वाबा नहर पर लगातार हादसे हो रहे हैं, एक और हादसा बीती रात रावलपिंडी मोड़ पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, प्रवासी मजदूरों से भरी महिंद्रा पिकअप यूपी के वदायूं जा रही थी, जब वह बीसत दुआब नहर और रावलपिंडी मोड़ पर पहुंची तो सड़क के बीच किसी मवेशी के आने के कारण गाड़ी नहर में गिर गई। महिंद्रा पिकअप में बच्चों समेत 30 से 35 मजदूर सवार थे, ये सभी मजदूर विभिन्न स्थानों पर काम करते थे और यूपी के वदायूं जा रहे थे।
हादसे के बाद लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिसमें से एक 15 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश पुत्र राकेश कुमार, यूपी के वदायूं के रूप में हुई है। इस मामले में थाना गढ़शंकर के महिंदरपाल एएसआई ने बताया कि हादसे के दौरान लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया और एक लड़के की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकी मजदूर सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बयानों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।