लुधियानाः शहर के भारत नगर चौक पर किन्नरों द्वारा कुछ दिन पहले जमकर हंगामा किया गया। दरअसल, किन्नरों द्वारा चौक पर एक परिवार की गाड़ी को रोका और उनसे पैसों की मांग की गई। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो किन्नरों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर हंगामा किया और परिवार को रोक लिया। वहीं परिवार ने उन्हें जाने देने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। इस दौरान रोड पर जाम भी लग गया। वहीं अब अन्य किन्नरों द्वारा इस घटना की निंदा की गई। जिसके बाद विवादों में खुद को घिरता हुआ देखकर उक्त किन्नर बैकफुट पर आ गए।
जिसके बाद किन्नर ने वीडियो जारी करके इस घटना को लेकर माफी मांग ली है। वीडियो में किन्नर ने कहा कि सभी किन्नरों और उक्त परिवार से माफी मांगती है। इस घटना के बाद घटना स्थल पर मौजूद उक्त किन्नर मौके से फरार हो गए। वहीं प्राची गुरु को लेकर कहा कि वह उसके गुरु नहीं है और उसने डर के कारण उनका नाम ले लिया था। किन्नर ने कहा कि उससे गलती हो गई है और वह माफी मांगती है और आगे से वह ऐसी दोबारा गलती नहीं करेंगी।
दरअसल, इस घटना के बाद अखिल भारतीय सनातन धर्म किन्नर समाज की प्रमुख माई भोली महंत ने रेड लाइट पर रुपए मांगने वाले किन्नरों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया। महंत भोली ने कहा कि हमारे महंतों में ऐसा कुछ नहीं है कि रेड लाइट आदि पर लोगों से पैसे मांगें जाए। हम सिर्फ बच्चा पैदा होने और शादी समारोह दौरान ही बधाई लेते है। हमारा समाज सिर्फ लोगों के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगता है। भारत नगर चौक में जिस परिवार के साथ खुद को किन्नर कहने वाले लोगों ने बदतमीजी की है उनके खिलाफ प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए।
बता दें कि भरत नगर चौक पर कुछ दिन पहले कार चालक को रोककर किन्नरों द्वारा बधाई मांगी गई और बधाई ना देने पर सड़क पर जमकर हंगामा किया गया था। ड्राइवर की पत्नी का कहना है कि उसके पिता की मौत हो गई है और वह उस जगह जा रही थी, लेकिन किन्नर उनसे जबरदस्ती बधाई मांग रहे थे। इस दौरान परिवार के सदस्य किन्नरों से गिड़गिड़ाते रहे कि उन्हें जाने दिया जाए, लेकिन उन्होंने परिवार को रोके रखा और सड़क पर भी जाम की स्थिति बन गई। परिवार की महिला ने बताया कि किन्नरों ने उनके साथ बद्दतमीजी की और गाली-गलौज किया गया।
