अमृतसरः अखाड़ा संगल वाला जमीन पर अज्ञात व्यक्तियों की ओर से जीमन कब्जा करने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अखाड़ा संगल वाला के महंत ने अमृतसर पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। अखाड़ा संगल वाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्याय की गुहार लगाई है।
उन्होंने आरोप लगाए कि कुछ दिन पहले अमृतसर मजीठ मंडी के नजदीक इलाके में अखाड़ा संगल वाला जमीन पर कुछ अनजान शरारती तत्वों ने कब्जा किया। कब्जा करने की नीयत से शरारती तत्वों ने अपना बोर्ड भी लगा लिया है। महंत दिव्यांबर मुनि महंत अखाड़ा संगल वाला ने बताया कि अज्ञात लोगों ने नागयावाली धर्मशामा में कब्जा किया है और वहीं प्रचीन सतों कि समाद्धि और शिवालयों के साथ तोड़फोड़ की गई है। जिसकी उनके पास सीसीटीवी भी है।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को मांगपत्र दिया है और पुलिस उनकी सुनवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना तब हुई जब वे धार्मिक स्थल पर माथा टेकने गए थे, पीछे से शरारती व्यक्तियों ने यह घटना को अंजाम दिया। यदि हमें न्याय नहीं मिला तो आने वाले समय में वे अपने साथ संत समाज को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।