लुधियाना: दिवाली की रात जहां पूरा देश खुशियां मना रहा था। वहीं पटाखों की वजह से एक किसान और एक शख्स को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ गया। जानकारी के अनुसार समराला के पास सिहाला गांव में एक शेड में धान रोपने की करीब डेढ़ लाख रुपये की मशीन और फिल्मों में शूटिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विंटेज और मर्सिडीज लग्जरी, प्रीमियम एनई 1180 गाड़ियों में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
वहीं, 3 से 4 गाड़ियां भी 50 फीसदी तक जल गईं। जब तक पीड़ितों को आग लगने का पता चला तब तक धान मशीन और विंटेज गाड़ी जलकर खाक हो गई और बाकी गाड़ियों को ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से बचा लिया गया। मौके पर पहुंच फायर कर्मियों ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के लिए उन्हें काफी मशक्कतों का सामना करना पडा। आग को बुझाने में उन्हें करीब 4 घंटे से ज्यादा का समय लगा।