फिरोजपुरः पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति की किस्मत रातोंरात चमक गई। बता दें कि मोगा के रहने वाले जसमेल सिंह की एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। जसमेल सिंह ने एक दिन पहले ही छे रुपए में लॉटरी की टिकट खरीदी थी। जब व्यक्ति को लॉटरी जीतने की खबर मिली, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि लॉटरी लग गई है। जब दुकान पर जाकर देखा, तो पता चला कि वाकई एक करोड़ रुपये का इनाम निकला है। जिसके बाद उनके खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी के मारे नाचने लगा।
पहले भी दो बार जीत चुके लॉटरी
इससे पहले भी उन्होंने अपनी किस्मत आज़माई हैं। उन्होंने दो बार नौ हजार की लॉटरी जीती है। अब एक बार फिर से उनकी लॉटरी लगी, मगर सिधा एक करोड़ की। जसमेल सिंह का कहना है कि इस बार जीते पैसों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य पर खर्च करेंगे और ज़रूरतमंदों की भी मदद करेंगे।
छह रुपयों में रचा इतिहास
लॉटरी बेचने वाली एनके एजेंसी के मालिक परविंदर सिंह ने बताया कि इतने सालों बाद ये इतिहास रचा गया है। पहली बार किसी की छह रुपयों में एक करोड़ का ईनाम निकला है। उन्होनें कहा कि छह रुपयों में कोई कोल्ड ड्रिंक भी नही देता और इस लॉटरी कंपनी ने करोड़ रुपय दे दिये।