मोहालीः एक गांव मानकपुर शरीफ की पंचायत ने एक मता पास किया है। जिसमें अगर कोई लड़का-लड़की आपस में बिना परिवार की मर्जी के लव मैरिज या कोर्ट मैरिज करता है तो उसका पूरे गांव में बायकाट किया जाएगा। उक्त लड़का-लड़की को गांव या आसपास के इलाके में रहने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। पूरे गांव वालों की ओर से उसका बहिष्कार किया जाएगा। मते में यह भी बताया गया है कि अगर को भी व्यक्ति उसकी मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
गांव में गणमान्यों ने बताया कि उनके गांव में एक परिवार से लड़का-लड़की ने आपस में भागकर लव मैरिज करवा ली है। जिसके बाद गांव में किसी भी तरह का को माहोल तनावपूर्ण न हो उसको ध्यान में रखते यह मता पास किया गया है। मता पास करने से पहले पूरे गांव वालों की राय ली गई है। जिसके बाद पूरी सहमति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसी घटनाएं न हो इसे रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। अगर कोई इसके विरोध में जाकर शादी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उसका पूरे गांव में बहिष्कार किया जाएगा और गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। शादी करवाने वाले जोड़े के परिवार को गांव में रहने की अनुमति होगी।