मौके पर नहीं कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद
होशियारपुरः शहर में माल रोड सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान वहां पर काफी लंबा जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार माल रोड की सड़क किसी कारणवश टूटी हुई है। इस दौरान प्रशासन द्वारा टूटी सड़क के दौरान लोगों के गुजरने के लिए ना तो कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है और ना ही ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कोई ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया। जिसके चलते इस सड़क पर भारी जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि टूटी सड़क के कारण एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इस दौरान जाम में 2 एम्बुलेंस भी फंसी हुई दिखाई दीं। इस दौरान गर्मियों की छुट्टियों के कारण सैलानी, पर्यटन स्थलों से अपने घर लौट रहे दूसरे शहरों, कस्बों और जिलों के लोग भी फंसे और परेशान नजर आए। हैरानी की बात यह है कि इतना लंबा जाम लगने के दौरान मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते लोगों को कई घंटों तक ट्रैफिक में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।