अमृतसरः पंजाब भर में आज लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजार मूंगफली, रेवड़ी और पतंगों से भरे पड़े हैं। गली-गली ढोल की थाप पर जश्न की तैयारी हो रही है। वहीं लोहड़ी के पर्व पर युवाओं द्वारा आज पतंगबाजी की जा रही है। घरों की छतों में नौजवान और बच्चे पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे है। वहीं दूसरी ओर जिले में पतंगबाजी के दौरान कुछ युवाओं द्वारा हुल्लड़बाजी की जा रही है। इस दौरान नौजवानों द्वारा छत पर पतंगबाजी के दौरान हवा में फायरिंग की गई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
लोहड़ी के पर्व पर हुई हु-ल्लड़बाजी, छत पर नौजवान ने की फा-यरिंग, वीडियो वायरल #ENCOUNTERNEWS #NEWSUPdates #LatestNews #punjabnews pic.twitter.com/yn1NdZxUgS
— Encounter India (@Encounter_India) January 13, 2026
हालांकि पंजाब में सरकार की ओर से गन कल्चर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद युवाओं द्वारा छत पर हवा में फायरिंग करने की घटना ने चिंता का विषय पैदा कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छत पर आधा दर्जन के करीब नौजवान मौजूद है। वहीं एक नौजवान द्वारा हवा में फायरिंग की जा रही है। ऐसे में अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस नौजवान के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।