बठिंडाः बिजली चोरी की शिकायत के बाद छापेमारी करने गए पॉवरकाम के लाइनमैन को पीटने की वीडियो सामने आई है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में पेस्को के सहायक लाइनमैन सतबीर सिंह के साथ एक व्यक्ति ने बंधक बनाकर मारपीट की। घायल अवस्था में उसको पहले गोनियाना मंडी के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, मगर वहां से उसको बठिंडा रेफर कर दिया।
बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति ने मारपीट की वीडियो भी बनवाई, जिसमें बिजली कर्मी से माफी मांगने के लिए कहा गया है।अस्पताल में उपचाराधीन सहायक लाइनमैन सतबीर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर चार में एक व्यक्ति ने अपने घर के अंदर डेडबोल्ट लगा रखा है। जब वह इसकी जांच करने गया और वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान आरोपी ने कहा कि तुम कौन होते हो घर में घुसने वाले।
इसके बाद जब वह बाहर भागने लगा तो उसने अपने साथी से दरवाजा बंद करने को कहा। दरवाजा बंद करने के बाद उसने डंडों से बुरी तरह पीटा, गालियां दीं और कहा कि वह उसको ऐसे ही बंद करके रखेगा। बाद में उसने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। इस मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मोहनदीप सिंह बंगी व जूनियर इंजीनियर सूरजभान ने उसके चंगुल से छुड़ाया और सिविल अस्पताल गोनियाना में भर्ती कराया, जिसके बाद डाक्टर ने बठिंडा रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
