अमृतसरः आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया जेल में बंद है। वहीं आज एक बार फिर से विजिलेंस की टीम ने मजीठिया के घर पर रेड की। मजीठिया के घर पर विजिलेंस की रेड को लेकर वकील का बयान सामने आया है। वकील ने बताया कि पिछले दिनों विजिलेंस की टीम द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में आज विजिलेंस की टीम ने ग्रीन एवेन्यू में मजीठिया के घर पर दबिश दी। जहां विजिलेंस की टीम द्वारा घर की प्रॉपर्टी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
विजिलेंस की टीम द्वारा आज सुबह 11 बजे से दस्तावेज इकट्ठे किए जा रहे है। वकील ने बताया कि मजीठिया की जमानत याचिका पर कल मोहाली कोर्ट में दायर की गई है। इस मामले में कुछ दिनों पर कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी के चलते विजिलेंस की टीम द्वारा कोर्ट में सुनवाई से पहले आज घर पर दस्तावेज जुटाए जा रहे है। वकील के अनुसार पहली बार जब विजिलेंस की टीम मजीठिया के घर आई थी तो उस दौरान मोबाइल के साथ एक डीवीआर विजिलेंस ने कब्जे में ली थी, लेकिन आज विजिलेंस की टीम को कोई सबूत नहीं मिले है।
बता देंकि आज सुबह विजिलेंस की टीम ने मजीठिया की रिहायश पर रेड की है। इस दौरान भारी मात्रा में मजीठिया के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हालांकि पुलिस और विजिलेंस द्वारा मीडिया से दूरी बनाई हुई है। बता दें कि 500 करोड़ के अधिक के मामले में मजीठिया के खिलाफ विजीलेंस की टीम ने दबिश दी थी। जिसके बाद मजीठिया को विजिलेंस की टीम गिरफ्तार करके मोहाली ले गई थी। वहीं आज अमृतसर में मजीठिया की रिहायश में विजिलेंस की टीम ने दोबारा रेड की है। इस दौरान पुलिस द्वारा बैरीकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया।