अमृतसरः जंडियाला गुरु के वकील लखविंदर सिंह की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वकीलों ने अदालत की कार्यवाहियां ठप करते हुए कचहरी जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। इस दौरान हाथों में बैनर-प्लेकॉर्ड लेकर और नारेबाजी करते हुए वकीलों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया।
मीडिया से बातचीत करते हुए अमृतसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह कनेस ने कहा, “अगर अदालतों के माध्यम से इंसाफ दिलाने वाले वकील ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आम लोगों की क्या हालत होगी? पंजाब में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। हर केस में सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, कार्रवाई नहीं।” उन्होंने बताया कि वकील लखविंदर सिंह को 21 तारीख को शॉर्ट फायर कर घायल किया गया था।
कई दिन तक वह अमनदीप अस्पताल में जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन अंततः उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे पंजाब की वकील संस्थाओं ने संयुक्त रूप से विरोध जताया। राज्य स्तरीय धरने की घोषणा करते हुए सूबे की सरकार को तुरंत कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि जब एडवोकेट लखविंदर सिंह का संस्कार किया गया था, तो उसी समय पंजाब सरकार की ओर से इटीओ और कैबिनेट मंत्री मौके पर पहुंचे और परिवार से मिलकर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं। लेकिन जिनके कहने पर यह साजिश हुई, वे मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो राज्य स्तर पर बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।