मोहालीः आय से अधिक संपत्ति मामले में एक बार फिर से विजिलेंस की टीम ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के घर पर रेड की। विजिलेंस की रेड को लेकर मजीठिया के वकील अर्शदीप सिंह कलेर का अब बयान सामने आया है।
उन्होंने बताया कि मोहाली अदालत ने उनके केस के मुख्य जांच अधिकारी को अनुमति दी थी कि वह किसी भी स्थान पर छापा मार सकता है, लेकिन आज कानून व्यवस्था को दरकिनार करते केस की जांच करने वाली टीम ने नए अधिकारियों को नियुक्त कर मजीठिया के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसे आज हम मोहाली अदालत में चुनौती दे रहे हैं। इस पर मोहाली अदालत ने संज्ञान लेते इस मामले में दोपहर 2 बजे सुनवाई निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि कानून की उल्लंघना है। मोहाली कोर्ट ने आईओ डीएसपी इंद्रपाल को प्राइमरी जांच के आदेश दिए थे, लेकिन आईओ ने खुद ही अफसर नियुक्त करके उन्हें भेज दिया, लेकिन इस सर्च में वह खुद दिखाई ही नहीं दिए। जिसके बाद कोर्ट ने रोक लगा दी है, यह कहीं न कहीं कानून की उल्लंघना है।