मोहालीः ज़ीरकपुर के क्राउन होटल से अवैध हथियार सहित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह की टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार किया गया आरोपी सी.जी.सी. कॉलेज झंजीड़ी में लॉ का स्टूडेंट है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय यादविंदर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी मजीठा रोड, अमृतसर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा हैकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ज़ीरकपुर में क्राउन होटल के कमरे नंबर 302 से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर और 4 रौंद बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना ज़ीरकपुर में आर्म्स एक्ट की धाराओं 25-54-59 के तहत मुकदमा संख्या 291 दिनांक 14.06.2025 दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है कि वह अवैध हथियार कहां से लेकर आया ता और किस उद्देश्य के लिए उसने हथियार रखा हुआ था।