पठानकोटः पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत का पर्व राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। वहीं इस शहीदी दिवस जिला मजिस्ट्रेट पठानकोट डॉ. पल्लवी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार संगत की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए गए कि दिनांक 20.11.2025 को दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 21.11.2025 को दोपहर 12:00 बजे तक पठानकोट जिले की सीमा के भीतर शराब की दुकानें, मांस की दुकानें और बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू आदि बेचने वाली दुकानें बंद रहेंगी। लेकिन दूसरी ओर डीसी के आदेशों की सरेआम धज्जियां शराब के ठेकेदार उड़ाते हुए दिखाई दिए। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार जब ठेके खुलने की पत्रकारों द्वारा वीडियो बनाई गई तो ठेके के कर्मी पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दुकानदारों द्वारा आधा शटर उठाकर शराब बेची जा रही है। इस दौरान जब ठेके के कर्मी से दुकान खुलने के बारे में पूछा गया तो वह मीडिया को देखकर शटर को बंद करने लग गया। इसी तरह अन्य दुकान पर शराब के ठेका खुला पाया गया। जहां ठेके के कर्मी से बात की गई तो उनका कहना है कि जब यात्रा शुरू होंगी तभी वह ठेके को बंद कर देंगे। जब यात्रा एक से दो किलोमीटर आगे पहुंच जाएगी तो दोबारा से ठेके वह खोल देंगे। ऐसे में देखा जा सकता है कि ठेके के कर्मियों को डीसी के आदेशों की कोई परवाह नहीं है।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी खुले ठेकों को लेकर अंजान दिखाई दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। हैरानी की बात यह है कि यह ठेके उसी रोड पर स्थित जहां से आज नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा किए गए प्रंबंधों को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। अब देखना यह होगा कि क्या डीसी द्वारा इन ठेकेदारों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन लिया जाता है या इसी तरह से ठेकेदार आने वाले दिनों में भी डीसी के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दिखाई देंगे।
बता दें कि यह नगर कीर्तन आज माधोपुर, सुजानपुर, मलकपुर, छोटी नहर, टैंक चौक, बस स्टैंड पठानकोट, लाइटेड चौक, मिशन चैक से होकर गुजरेगा और रात्रि विश्राम श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट में होगा। इसी प्रकार दिनांक कल प्रातः श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट से प्रारम्भ होकर सिम्बल हक, चक्की पुल, डमटाल, मीरथल, टोल प्लाजा मानसर से होते हुए जिला होशियारपुर की सीमाओं में प्रवेश करेगा। इस नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पवित्र स्वरूप, पंज प्यारों सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।