अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चल रही जांच के तहत विजिलेंस ने एक और बड़ा कदम उठाया है। विजिलेंस टीम मोहाली से अमृतसर के मजीठा के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उन्हें बिक्रम मजीठिया की निशानदेही करवाई जाएगी। यह कार्रवाई किसी महत्वपूर्ण जांच या मामले की पुष्टि करवाने के नतीजे में की जा रही है। इसी के मद्देनज़र, मजीठा में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं।
बिक्रम मजीठिया के दफ्तर के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात कर दी गई हैं। जिससे इलाके में गहमा गहमी का माहौल बन गया है। इस पूरी प्रगति पर लोग नजर बनाए हुए हैं, जबकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया। यह कार्रवाई आगे कई घंटों तक चलने की संभावना है।