मोहालीः सेक्टर 18 टीडीआई टोल प्लाजा के पास एक नव निर्माण शोरूम का लेंटर गिरने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अचानक इमारत का लेंटर गिरने के कई लोगों के चोट लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
वहीं क्रेन की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में अभी तक कोई बड़ा हादसा होने की सूचना नहीं मिली है। घटना की वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि लेंटर का जाल हवा में लटका हुआ है। बताया जा रहा हैकि दूसरी मंजिल में लेंटर का जाल बिछाया जा रहा था, इस दौरान अचानक हादसा हो गया।