पठानकोटः पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में पहाड़ गिर रहे हैं। जिससे कई रास्ते बंद हो गए है। आने-जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते शाहपुर कंडी से डैम रोड और धार रोड पर दो जगहों पर भूस्खलन का मामला सामने आया है।
रणजीत सागर बांध के पेस्को सुरक्षा के प्रभारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण दो स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि यह दोनों मार्ग बंद हो गए हैं।
बांध प्रशासन भी लगातार मलबा हटाने का काम कर रहा है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। फिलहाल बांध से धार तक पहुंचने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए लोगों से अपील करते कहा कि जब मार्ग साफ हो जाएगा तो पेस्को तथा बांध प्रशासन आम जनता को सूचित कर देगा।