पठानकोटः पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण एक तरफ जहां भूस्खलन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाके भी इससे दूर नहीं हैं। अगर बात करें पठानकोट जिले की तो, जिले के मध्य पहाड़ी इलाके धार में पठानकोट से रंजीत सागर डैम तक जाने वाली सड़क पर दूसरे दिन भूस्खलन हुआ, जिसे देखते हुए डैम प्रशासन ने आनन-फानन में सड़क तो खोल दी, लेकिन मलबा पूरी तरह से नहीं हटाया गया। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जब इस संबंध में राहगीरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका रोजाना आना-जाना होता है और पिछले दिनों हुए भूस्खलन के बाद बांध प्रशासन ने सड़क तो खोल दी लेकिन मलबा नहीं हटाया गया। जिस कारण सड़क काफी संकरी हो गई है और अगर दो वाहन एक दूसरे के सामने आ जाएं तो एक वाहन को रुकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस कारण कई बार यहां जाम की स्थिति भी बन जाती है। इसलिए प्रशासन को यह मलबा हटाना चाहिए, ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।