लुधियानाः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर अब लोग भी जागरूक हो रहे है। यही कारण है कि अब लोग खुद पुलिस को नशेड़ियों के बारे में सूचना दे रहे है। ताजा मामला जगराओं के भद्रकाली मंदिर के पास से सामने आया है, जहां मकान मालिक महिंदर ने अपने किराए के कमरे में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करवाई है। इस दौरान मकान मालिक ने कमरे को बाहर से ताला लगाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 युवकों को हिरासत में ले लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए मकान मालिक महिंदर ने बताया कि उन्होंने अपने घर के कुछ कमरे किराए पर दे रखे हैं। पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचित किया था कि उनके किराएदार चिट्टे का कारोबार करते हैं और कई युवक वहां नशा करने आते हैं। महिंदर पिछले 3 दिनों से युवकों की गतिविधि पर नजर रख रहे थे। इस दौरान आज जैसे ही कुछ युवक चिट्टा पीने के लिए कमरे में पहुंचे, उन्होंने तुरंत बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ताला खुलवाकर कमरे से 5-6 युवकों को बाहर निकाला और तलाशी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को वीडियो बनाने से रोकने के लिए बाहर कर दिया, जिस पर लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने सभी संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया।
थाना सिटी के इंचार्ज परमिंदर सिंह ने पुष्टि की कि कुल 9 युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से कुछ युवक उसी मकान में किराए पर रह रहे थे, जबकि कुछ आसपास के इलाकों के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और खुलासे किए जाएंगे।